Plantation on 24-12-2021 -
Miyawaki technique  Forest at Orchid Majesty 

क्रेडाई यूथ विंग

जलवायु संरक्षण एवं मियांवाकी तकनीक :-
दिनांक 08.09.21 को क्रेडाई भोपाल यूथ विंग एवं मध्यप्रदेश शासन के बीच में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें क्रेडाई भोपाल यूथ विंग के अध्यक्ष श्री नमन अग्रवाल के द्वारा अध्यक्षता की गई एवं मध्यप्रदेश शासन की तरफ से संचालक वाल्मी संस्थान श्रीमती उर्मिला शुक्ला के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया
इस कार्यशाला में मध्यप्रदेश शासन की संस्था वाल्मी द्वारा बताया गया की किस प्रकार हम अपने भूमिगत जल को उपयुक्त तरीके से चार्ज कर सकते हैं एवं किसी छोटे से स्थान को भी हम एक कैसे घने जंगल में परिवर्तित कर सकते हैं उसके बारे में विस्तृत चर्चा की गई

सम्पूर्ण भारत वर्ष में पहली बार क्रेडाई यूथ विंग भोपाल ने ऑर्चर्ड मेजेस्टी, आशाराम स्क्वायर, एयरपोर्ट रोड, भोपाल में 1000 वर्ग फुट क्षेत्र में किए गए 300 वन वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन किया। यह वृक्षारोपण "वाल्मीकि तकनीक" द्वारा किया गया था जिसे मियावाकी प्लांटेशन के रूप में जाना जाता है, ।